विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2013

दिल्ली गैंगरेप की घटना को एक महीना पूरा, पीड़िता को लोग आज देंगे श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: दिल्ली में पैरामेडिकल की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले को आज पूरा एक महीना हो गया है। बीते 16 दिसंबर को छात्रा के साथ छह लोगों ने चलती बस में गैंगरेप किया था। इन आरोपियों ने छात्रा के साथ रेप के करने के बाद उसे और उसके साथी को चलती बस से महिपालपुर के पास फेंक दिया।

उधर, दिल्ली गैंगरेप की पीड़ित लड़की की आत्मा की शांति के लिए आज राजधानी के मुनीरिका बस स्टॉप से लेकर जंतर-मंतर तक कई जगहों पर प्रार्थना सभाएं और शांति मार्च का आयोजन किया गया है, जिस बस में पीड़िता के साथ गैंग रेप हुआ था, उसमें वह मुनीरिका बस स्टॉप से ही सवार हुई थी। जतंर-मंतर पर भी आज तमाम लोग पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के लिए जुटेंगे, वहीं शाम को सफदरजंग अस्पताल एम्स और लेडी हार्डिंग अस्पताल के डॉक्टर भी पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकालेंगे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने इन दोनों को बस से कुचलकर मारने की भी कोशिश की थी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उसे इलाज के लिए सिंगापुर भेज दिया गया था। 29 दिसंबर को पीड़िता की सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी।

पुलिस घटना के दूसरे दिन ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और हफ्तेभर के भीतर ही बाकी बचे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था। इन सभी आरोपियों पर कोर्ट में मुकदमा जारी है। इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था और दिल्ली समेत तमाम शहरों में विरोध-प्रदर्शन हुए थे। दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई ने सरकार की काफी किरकिरी कराई थी। प्रधानमंत्री को सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, गैंगरेप, दिल्ली गैंगरेप को एक महीना पूरा, Delhi Gangrape, Gangrape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com