यह ख़बर 09 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

देवी सोनिया मंदिर : कांग्रेस विधायक ने तेलंगाना पर दिया सोनिया का धन्यवाद

हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश के एक कांग्रेसी विधायक ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के प्रति समर्पण की एक नई मिसाल पेश की है। इस नेता ने नौ फीट की सोनिया गांधी की मूर्ति तैयार करवाई है। इस मूर्ति को राव ने 'तेलंगाना टाल्ली' (तेलंगाना की मां) नाम दिया है। राव का कहना है कि तेलंगाना के निर्माण में केंद्र के योगदान के लिए उन्होंने धन्यवाद स्वरूप यह किया है।

राव का कहना है कि हैदराबाद बेंगलुरु हाइवे पर एक प्लाट में यह मूर्ति लगाई जाएगी। इस जगह का नाम राव ने सोनिया गांधी शांति वनम रखा है।

इसके आगे राव कहते हैं कि इस काम करने का मकसद यह भी कि लोग तेलंगाना के लोगों पर सीमांध्र के लोगों के शासन के खात्मे के लिए सोनिया गांधी की पूजा कर उनका धन्यवाद दे सकें। राव का कहना है कि वह नौ एकड़ जमीन इस काम के लिए दान स्वरूप दे रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कांग्रेस के इस विधायक का कहना है कि यह चापलूसी नहीं हैं। मैं आरंभ से ही नेहरू-गांधी परिवार के प्रति निष्ठावान रहा हूं।

खास बात यह है कि 500 किलोग्राम वजन की तांबे की इस मूर्ति को बनाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध मूर्तिकार सीमांध्र इलाके के ही रहने वाले हैं।