विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2016

अल्पसंख्यक दर्जे पर विवाद के बीच पीएम मोदी से मिला एएमयू का एक प्रतिनिधिमंडल

अल्पसंख्यक दर्जे पर विवाद के बीच पीएम मोदी से मिला एएमयू का एक प्रतिनिधिमंडल
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर विवाद के बीच वीसी जमीरउद्दीन शाह के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिला और यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बनाए रखने में एनडीए सरकार के सहयोग की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से कहा कि अल्पसंख्यक दर्जा बनाए रखने से उन अल्पसंख्यकों पर अच्छा असर पड़ेगा, जो फिलहाल उत्तेजित हैं और जिनके मन में ये आशंका है कि उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। करीब 40 मिनट की मुलाकात के बाद वीसी ने कहा कि पीएम ने उनकी बातें ध्यान से सुनी हैं।

साथ ही हर यूनिवर्सिटी में हर रोज तिरंगा फहराए जाने को लेकर वीसी ने ये भी कहा कि तिरंगा फहराया जाना एक गर्व की बात है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अल्पसंख्यक दर्जा, विवाद, पीएम मोदी, एएमयू, Minority Status, Controversy, PM Modi, AMU
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com