
महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 845 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 66,29,875 हो गई. इसके आलवा 17 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,40,739 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि एक दिन में कुल 730 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,75,682 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों (patient) की संख्या 9,799 है. महाराष्ट्र में कोविड-19 से उबरने की दर 97.67 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,46,87,403 नमूनों (Samples) की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. 24 घंटे में 93,193 नमूनों की जांच की गई. मुंबई शहर में संक्रमण के सबसे अधिक 212 नए मामले सामने आए. इसके अलावा पुणे शहर में 101 लोग संक्रमित मिले. मुंबई में सात रोगियों की मौत भी हुई.
नवंबर के अंत तक सभी पात्र व्यक्तियों को कम से कम पहली खुराक दिए जाने का लक्ष्य है. कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बारे में टोपे ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार महामारी का चक्र 7 महीने का होता है, लेकिन बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के कारण ये कोरोना वेव गंभीर नहीं होगी.
महाराष्ट्र के अहमदनगर में अस्पताल में लगी आग, 11 मरीजों की मृत्यु
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं