विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2022

मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 84 ट्रेनी आईएएस पाए गए कोरोना पॉजिटिव

देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज उप्रेती ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी बीमार अधिकारियों को पृथकवास में रखा गया है. उन्होंने बताया कि 480 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का एक दल रविवार को गुजरात से यहां पहुंचा था.

मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 84 ट्रेनी आईएएस पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 4,482 नए मामले सामने आए थे.
देहरादून:

उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 84 अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज उप्रेती ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी बीमार अधिकारियों को पृथकवास में रखा गया है. उन्होंने बताया कि 480 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का एक दल रविवार को गुजरात से यहां पहुंचा था. देहरादून रेलवे स्टेशन पर उनकी आरटी-पीसीआर जांच की गयी थी जिसमें 84 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में 18% की बढ़ोतरी, 2.82 लाख नए केस हुए दर्ज

इस बीच, यहां राज्य पुलिस मुख्यालय में भी 25 कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संक्रमित कर्मियों से एहतियात बरतने और उनके संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच करवाने और स्वयं को पृथकवास में रखने का अनुरोध किया है.

चिड़ियाघर के शेर हो गए कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित, दक्षिण अफ्रीका की स्टडी में खुलासा

उप्रेती ने बताया कि पुलिस विभाग के सभी कर्मियों को कोविड टीके की दोनों खुराके लगी हुई हैं और इसलिए उनमें बहुत हल्के लक्षण हैं. उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 4,482 नये मामले सामने आए थे, जो पिछले आठ महीनों में 24 घंटे में मिले सबसे ज्यादा नए मामले हैं.

Video: हवा में 20 मिनट तक रहने के बाद कोरोना वायरस की संक्रमण क्षमता 90 फीसदी तक कम हो जाती है

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com