विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

तमिलनाडु : शिवकाशी में पटाखों में आग लगने से 8 लोगों की मौत

तमिलनाडु : शिवकाशी में पटाखों में आग लगने से 8 लोगों की मौत
शिवकाशी (तमिलनाडु): तमिलनाडु के शिवकाशी शहर में एक दुकान में गुरुवार को पटाखों में आग लगने की वजह से छह महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.

शिवकाशी पूर्व पुलिस स्टेशन के प्रमुख आर. पेरूमल ने कहा, 'हादसा दोपहर 2 बजे के आसपास हुआ जब ट्रक पर पटाखे लादे जा रहे थे, वहीं एक बंडल में आग लगने से कई विस्फोट हुए.' चेन्नई से 540 किलोमीटर दूर विरुधुनगर जिले का शिवकाशी शहर पटाखों और माचिस का सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र है.

पेरूमल ने कहा, 'दुर्भाग्य से, मरने वालों में से अधिकांश भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखे की दुकान के बगल में स्थित चिकित्सा केंद्र से थे. एक बंडल में चिंगारी लगने से ट्रक और दुकान में विस्फोट हुआ और आग तेजी से आसपास फैल गई.' दुकान में पटाखों में आग लगने और ट्रक में विस्फोट के कारण इलाका धुंए से भर गया. ट्रक के डीजल टैंक में भी आग लग गई. उन्होंने बताया, 'हमने एजेंसी के मालिक और उनके कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवकाशी, पटाखा फैक्‍ट्री में आग, शिवकाशी में पटाखा फैक्‍ट्री, Sivakasi, Sivakasi Cracker Factory, Cracker Factory Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com