
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक नंबबर से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों गोवा में होंगी लागू
गणेश चतुर्थी सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबरें लेकर आएगा
राज्य के बजट में इसके लिए 2,253 करोड़ का प्रावधान किया गया है
अनुदानों की मांगों पर बातचीत के दौरान गुरुवार को पारसेकर ने राज्य विधानसभा में कहा, ‘‘हमने एक नंबबर से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का निर्णय लिया है. जनवरी से अक्टूबर 2016 के बीच के एरियर कर्मचारियों की भविष्य निधि (पीएफ) और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में डाला जाएगा.’’
उन्होंने यह भी कहा कि सातवें वेतन आयोग को लागू करने के लिए गणेश चतुर्थी के इर्दगिर्द आदेश जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘गणेश चतुर्थी सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबरें लेकर आएगा. हम उस समय आदेश जारी करेंगे. एक नंबबर से यह लागू होगा.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि नये आयोग की सिफारिशों को लागू करने पर सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशनों पर प्रतिमाह अतिरिक्त 72 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. पारसेकर ने कहा कि राज्य के बजट में सातवें वेतन आयोग लागू करने के लिए 2,253 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गोवा के मुख्यमंत्री, लक्ष्मीकांत पारसेकर, सातवां वेतन आयोग, 7वां वेतन आयोग, गोवा, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें, Goa Chief Minister, Laxmikant Parsekar, Seventh Pay Commission, 7th Pay Commission, Goa, 7th Pay Commission Recommendations