विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2022

नोएडा में 24 घंटों में COVID-19 के 721 नए मामले, एक्टिव केस भी 2 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में चार एकमात्र जिले हैं जहां 1,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना महामारी के कारण 468 मौतें दर्ज की गई हैं, उनमें से कोई भी तीसरी लहर में नहीं है.

नोएडा में 24 घंटों में COVID-19 के 721 नए मामले, एक्टिव केस भी 2 हजार के पार
राज्य में एकमात्र चार जिले हैं जहां 1,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं. (फाइल फोटो)
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि गौतमबुद्ध नगर में सक्रिय मामलों में ज्यादा वृद्धि हो रही है. यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 721 नए मामले सामने आए हैं. जिससे जिले में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,404 हो गई है. वहीं, गाजियाबाद में सक्रिय मरीजों की संख्या (1,767), लखनऊ में (1,718) और मेरठ में (1,207) है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में चार एकमात्र जिले हैं जहां 1,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना महामारी के कारण 468 मौतें दर्ज की गई हैं, उनमें से कोई भी तीसरी लहर में नहीं है.

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि इस बीच गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को 21,165 लोगों ने कोरोना वायरस का टीका लगाया. डॉ. त्यागी ने कहा कि टीका लगाने वालों में से 15+ आयु वर्ग के 8,541 बच्चे थे, जिन्हें पहली खुराक मिली. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में से कुल 5,280 लोगों को पहली खुराक मिली, जबकि अन्य 7,344 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई. कोविन पोर्टल पर उपलब्ध अंतिम आंकड़ों के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में अब तक 33.95 लाख टीकाकरण दर्ज किए गए हैं, जिसमें 19.91 लाख पहली खुराक शामिल हैं. वहीं, अगर पूरे राज्य की बात करें तो उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,228 नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें सक्रिय मरीजों की संख्या 12,327 है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण से एक मौत भी हुई है, जो महाराजगंज जिले में दर्ज की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com