विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2016

मनाली के मणिकर्ण घाटी में फंसे जालंधर के 7 छात्र, बचाव दल भी लौटा खाली हाथ

मनाली के मणिकर्ण घाटी में फंसे जालंधर के 7 छात्र, बचाव दल भी लौटा खाली हाथ
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: मनाली के मणिकर्ण घाटी में जालंधर के 7 छात्र फंसे हुए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र एक गाइड के साथ गुरुवार को ट्रैकिंग के लिए निकले थे। लेकिन शुक्रवार को मौसम खराब होने से रास्ता भटक गए।

भारी बर्फबारी की वजह से ये ग्रुप चंद्रखनी के पास फंसा हुआ है। प्रशासन ने शुक्रवार दोपहर एक बचाव दल भेजा था, जो शाम को खाली हाथ लौट आया। वहीं, आज (शनिवार) फिर एक बचाव दल भेजा गया है। ट्रेकिंग दल के सदस्य बीमार भी बताए जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Manali, Manikaran Valley, Jalandhar, Student, Students Stranded In The Valley, मनाली, मणिकर्ण घाटी, जालंधर, छात्र, घाटी में फंसे छात्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com