विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 04, 2021

केरल में पहली बार कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के 6 मामले, किसी भी अन्य राज्य से अधिक

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में यूके स्ट्रेन के 5 मामले सामने आए थे. संक्रमित लोगों में से सभी एक ही परिवार से हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि उनमें से एक में दो साल की लड़की भी शामिल है. 

Read Time: 4 mins
केरल में पहली बार कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के 6 मामले, किसी भी अन्य राज्य से अधिक
नई दिल्ली:

केरल ने आज कोरोना वायरस के उस स्ट्रेन के 6 मामले सामने आए जिनकी पहली बार यूके में पुष्टि की गई थी. सकारात्मक परीक्षण करने वाले सभी 6 लोग 14 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से लौटे थे, केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा (Kerala Health Minister KK Shailaja) ने संवाददाताओं को बताया. सकारात्मक परीक्षण (जिनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है) करने वालों में कोझीकोड में एक परिवार के दो लोग, अलाप्पुझा में एक परिवार से दो और कोट्टायम और कन्नूर के एक-एक लोग हैं.

केके शैलजा ने कहा, "पुणे में एक प्रयोगशाला में कुल 29 नमूने भेजे गए थे. पहले 11 ने कोरोना के यूके स्ट्रेन के लिए नकारात्मक परीक्षण किया, मतलब उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई.  लेकिन आज 6 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इन्हें आईसोलेशन में और अस्पताल में अंडर ट्रीटमेंट रखा गया है.  उन्हें आगमन पर आईसोलेशन की सलाह दी गई थी और उनकी संपर्क सूची तैयार कर ली गई थी और यहां तक ​​कि वे निगरानी में हैं."

जबकि अन्य राज्यों में कोरोना के इस यूके स्ट्रेन के 30 से अधिक मामलों की सूचना दी है, केरल में ये मामलों का पहला सेट है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से सावधानी बनाए रखने और सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "लोगों को बहुत सावधानी दिखानी चाहिए. हम लंबे समय तक सब कुछ बंद नहीं रख सकते. लेकिन जब आराम दिया जाता है, तो लोगों को केवल आवश्यक गतिविधियों के लिए ही बार निकलना चाहिए. उन्हें बिना मास्क के केवल आवश्यक गतिविधियों के लिए घरों में या बाहर घूमना नहीं चाहिए. हमारी प्राथमिकता लोगों के जीवन को बचाने के लिए है, "

महाराष्ट्र में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि ब्रिटेन से लौटे 8 लोगों को कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लक्षणों का पता लगा है. टोपे ने ट्वीट किया, "यूके से महाराष्ट्र लौटे 8 यात्रियों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लक्षण पाए गए, जिनमें मुंबई के 5, पुणे, ठाणे और मीरा भयंदर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. ये सभी आईसोलेशन में हैं और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है."

महाराष्ट्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चेतावनी दी कि यूके से लौटने वाले कुछ लोग राज्य के बाहर के लिए उड़ान भर रहे हैं और फिर क्वारंटाइन से बचने के लिए मुंबई आ रहे हैं.


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में यूके स्ट्रेन के 5 मामले सामने आए थे. संक्रमित लोगों में से सभी एक ही परिवार से हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि उनमें से एक में दो साल की लड़की भी शामिल है. 

वहीं कर्नाटक में यूके से लौटे 3 और लोगों ने कोरोनोवायरस के यूके स्ट्रेन का पता चला है.  इसके साथ ही राज्य में यूके स्ट्रेन के प़जिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने आज कहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Noida Road Accident: मां के सामने ही छोटी बच्ची को कार ने कुचला, वीडियो वायरल
केरल में पहली बार कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के 6 मामले, किसी भी अन्य राज्य से अधिक
स्पीकर को लेकर आखिर कांग्रेस से क्यों नाराज हुई TMC, फिर कैसे सुलझा मामला?
Next Article
स्पीकर को लेकर आखिर कांग्रेस से क्यों नाराज हुई TMC, फिर कैसे सुलझा मामला?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;