छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा की बाक्साइट खदानों पर 500 नक्सलियों ने किया हमला

सशस्त्र माओवादियों ने दरे रात में किया हमला, छह वाहनों में आग लगाई, दो धर्मकांटे उड़ा दिए

छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा की बाक्साइट खदानों पर 500 नक्सलियों ने किया हमला

प्रतीकात्मक फोटो

रायपुर:

छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर हिंडाल्को बाक्साइट खदानों पर कल देर रात नक्सलियों ने धावा बोला और छह वाहनों में आग लगा दी तथा दो धर्मकांटे उड़ा दिए.

छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के एक अधिकारी ने बताया कि 500 सशस्त्र माओवादियों ने कुदाग खदान (छत्तीसगढ़ में बलराम जिले) और निकट की कुकुद खदान (झारखंड के लाटेहार जिले) पर कल देर रात एक से दो बजे के बीच में धावा बोला. अधिकारी ने कहा कि ये खदाने दोनों राज्यों की सीमा पर एक दूसरे के आमने-सामने स्थित हैं.

VIDEO : स्टेशन पर नक्सली हमला

उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने मौके से फरार होने से पहले ड्यूटी पर तैनात दो सुरक्षा गार्ड की पिटाई भी की. घटना के बाद एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके में धर-पकड़ अभियान शुरू कर दिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com