विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2013

महाराष्ट्र विधानसभा के पांच विधायक पूरे वर्ष के लिए निलम्बित

महाराष्ट्र विधानसभा के पांच विधायक पूरे वर्ष के लिए निलम्बित
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा ने विधानसभा परिसर में पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले पांच विधायकों को बुधवार को निलम्बित कर दिया। इन पांच विधायकों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिव सेना तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के एक-एक विधायक शामिल हैं।

संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन पाटिल ने पांचों विधायकों को विधानसभा से वर्षात तक के लिए निलम्बित किए जाने की घोषणा की।

निलम्बित होने वाले पांचों विधायक हैं -निर्दलीय विधायक क्षितिज ठाकुर एवं प्रदीप जायसवाल, शिवसेना के राजन साल्वी, एमएनएस के राम कदम तथा भाजपा के जयकुमार रावल।

वर्ली पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक (यातायात) सचिन सूर्यवंशी पर मंगलवार को पांचों विधायकों ने विधानसभा भवन के प्रथम तल पर हमला किया था।

सूर्यवंशी ने कथित तौर पर सोमवार को बांद्रा-वर्ली सी-लिंक मार्ग पर तेज गति से वाहन चलाने के लिए ठाकुर का वाहन रोककर जुर्माना लगाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, विधानसभा, विधायक, निलम्बित, 5 Maharashtra Politicians, Suspended For Thrashing Cop, Assembly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com