यह ख़बर 20 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

महाराष्ट्र विधानसभा के पांच विधायक पूरे वर्ष के लिए निलम्बित

खास बातें

  • महाराष्ट्र विधानसभा ने विधानसभा परिसर में पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले पांच विधायकों को बुधवार को निलम्बित कर दिया। इन पांच विधायकों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिव सेना तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के एक-एक विधायक शामिल हैं।
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा ने विधानसभा परिसर में पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले पांच विधायकों को बुधवार को निलम्बित कर दिया। इन पांच विधायकों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिव सेना तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के एक-एक विधायक शामिल हैं।

संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन पाटिल ने पांचों विधायकों को विधानसभा से वर्षात तक के लिए निलम्बित किए जाने की घोषणा की।

निलम्बित होने वाले पांचों विधायक हैं -निर्दलीय विधायक क्षितिज ठाकुर एवं प्रदीप जायसवाल, शिवसेना के राजन साल्वी, एमएनएस के राम कदम तथा भाजपा के जयकुमार रावल।

वर्ली पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक (यातायात) सचिन सूर्यवंशी पर मंगलवार को पांचों विधायकों ने विधानसभा भवन के प्रथम तल पर हमला किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूर्यवंशी ने कथित तौर पर सोमवार को बांद्रा-वर्ली सी-लिंक मार्ग पर तेज गति से वाहन चलाने के लिए ठाकुर का वाहन रोककर जुर्माना लगाया था।