विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2012

हिमस्खलन में बीएसएफ अधिकारी की मौत, छह सुरक्षाकर्मी लापता

श्रीनगर: कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास हिमस्खलन में बीएसएफ के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि पांच सैनिक और बीएसएफ का एक जवान लापता हैं। बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार की मौत हो गई है।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस बरार ने कहा, ‘‘कुपवाड़ा में फूर्यां पहाड़ी पर सुबह सात बजकर 20 मिनट पर हिमस्खलन हुआ। सेना के पांच जवान और बीएसएफ के दो जवान इसकी जद में आ गए।’’ उन्होंने कहा कि जब भूस्खलन हुआ उस समय सेना और बीएएफ का संयुक्त दल शिविर और बाहरी चौकी के बीच बर्फ हटाने में लगा हुआ था।

उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय शिविरों और गुलमर्ग से बचाव दलों को लापता सैनिकों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर भेज दिया गया है।’’ बर्फ एवं हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (एसएएसई) ने इस महीने कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों और खास तौर से नियंत्रण रेखा के आसपास के इलाकों को हिमस्खलन की आशंका वाला क्षेत्र घोषित किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर में हिमस्खलन, Avalanche In Kashmir, BSF Men Swept Away