विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2018

487 करोड़ का कोयला आयात घोटाला, सीबीआई ने किया मामला दर्ज

यह मामला वित्तवर्ष 2011-12 से 2014-15 तक कम गुणवत्ता वाले कोयला आयात करने का है.

487 करोड़ का कोयला आयात घोटाला, सीबीआई ने किया मामला दर्ज
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया से कम गुणवत्ता वाला कोयला आयात किया गया था.
सरकारी खजाने को 487 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.
आपराधिक कदाचार और धोखाधड़ी को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली:

सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने एनटीपीसी, एमएमटीसी, एपीसीपीएल और कुछ निजी अधिकारियों के खिलाफ सरकारी खजाने को 487 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. यह मामला वित्तवर्ष 2011-12 से 2014-15 तक कम गुणवत्ता वाले कोयला आयात करने का है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सीबीआई ने राजस्व खुफिया जांच निदेशालय का संज्ञान लेने के बाद सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें इंडोनेशिया से कम गुणवत्ता वाला कोयला आयात किया गया था, जबकि उसे बेहतर गुणवत्ता वाला दिखाया गया.

सीबीआई ने प्राथमिकी में चेन्नई स्थित कॉरल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर अहमद ए.आर. बुहारी, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी), मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एमएमटीसी) और अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एपीसीपीएल) के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

यह भी पढ़ें : कोयला घोटाला: मधु कोड़ा सहित चार लोगों को 3-3 साल की सजा, कंपनी विसुल पर 50 लाख का जुर्माना

एनटीपीसी और एमएमटीसी केंद्रीय सरकार के उपक्रम हैं, जबकि एपीसीपीएल एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, जिसमें एनटीपीसी के पास 50 फीसदी हिस्सेदारी है और हरियाणा और दिल्ली सरकारों की 25-25 फीसदी हिस्सेदारी है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश, सरकारी कर्मचारियों द्वारा आपराधिक कदाचार और धोखाधड़ी को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com