
48 घंटे बीत जाने के बाद भी एयरफोर्स के लापता विमान एएन32 के बारे में कुछ पता नहीं चला है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एयरफ़ोर्स के परिवहन विमान AN32 को लापता हुए 48 घंटे बीते
बंगाल की खाड़ी में खराब मौसम की वजह से चिंताएं और बढ़ीं
रक्षा मंत्री ने किया था दौरा, युद्धस्तर पर तलाशी जारी है
नौसेना और कोस्टगार्ड के 18 युद्धपोत विमान को ढूंढने की कोशिश में लगे हुए हैं। इनमें एक सबमरीन भी शामिल है। इसके अलावा P8i, C-130, डॉर्नियर जैसे वायुसेना के आठ एयरक्राफ़्ट विमान को तलाशने में लगे हैं। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को चेन्नई पहुंचकर तलाशी अभियान का हवाई सर्वे किया था।
कठिन परिस्थिति में जिस तरह से ऑपरेशन चलाया जा रहा है, उसकी रक्षा मंत्री ने तारीफ की क्योंकि इलाके में बहुत से बादल छाये हुए हैं। उन्होंने कमांडर को निर्देश दिया कि उन परिवारों के संपर्क में रहें जिनके लोग इस विमान में सवार है। साथ ही उन्हें जरुरी सूचना मुहैया करवाई जाए।


गौरतलब है कि शुक्रवार को वायुसेना का परिवहन विमान एएन-32 चेन्नई के तामबरम एयरबेस से क्रू सहित 29 लोगों को लेकर अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर जा रहा है। सवार लोगों में वायुसेना के 11, थलसेना के दो ,कोस्टगार्ड के एक और नौसेना के नौ लोग थे।

सुबह 8.30 बजे उड़ान भरने के 8.46 तक विमान संचार संपर्क में था। लेकिन 9.12 मिनट के बाद इसका रडार से संपर्क टूट गया। जहां से विमान रडार पर से गायब हुआ है, वह जगह चेन्नई से करीब 300 किलोमीटर दूरी है। इस जगह समंदर की गहराई करीब 3500 मीटर यानि कि 10,000 हजार फुट है। तब से इस विमान की तलाश जारी है। इस विमान को 11.30 तक पोर्ट ब्लेयर पहुंचना था। इसके बाद विमान कहां गया। विमान में चार घंटे का ही ईधन है।
(न्यूज एंजेसी भाषा से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
AN32, एयरफ़ोर्स, एयरफ़ोर्स लापता विमान, भारतीय वायुसेना विमान, Indian Air Force, Missing IAF Plane, मनोहर पर्रिकर, Manohar Parrikar, नौसेना, कोस्टगार्ड