देश में कोरोना के मामले 88 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 41,100 नए केस

India COVID-19 Cases: ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में ठीक होने वाली मरीजों की संख्या 82 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 42,156 मरीज़ ठीक हुए हैं, जो कि रोजाना आने वाले नए मामलों की तुलना में अधिक है. 

देश में कोरोना के मामले 88 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 41,100 नए केस

Coronavirus Cases in India: देश में अब तक 82 लाख से ज्यादा मरीज़ों ने दी कोरोना को मात (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले रविवार को 88 लाख के पार पहुंच गए. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से भारत में COVID-19 के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों यानी एक दिन में कोरोनावायरस के 41,100 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमितों की कुल तादाद 88,14,579 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 447 मरीज़ों के कोरोना की वजह से जान गंवाने के कारण मृतकों का कुल आंकड़ा 1,29,635 पहुंच गया है. 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में ठीक होने वाली मरीजों की संख्या 82 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 42,156 मरीज़ ठीक हुए हैं, जो कि रोजाना आने वाले नए मामलों की तुलना में अधिक है.  अब तक कुल ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 82,05,728 हो गई है. नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस में कमी आई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामले (Active Coronavirus Cases) 4,79,216 रह गए हैं. 

कोरोना रिकवरी 93.09 प्रतिशत पर जबकि एक्टिव मरीज़ 5.43 फीसदी हैं. डेथ रेट यानी मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट यानी रोजाना होने वाले टेस्ट में संक्रमित मामले निकलने की दर 5.1 प्रतिशत है. 

टेस्टिंग के आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 8,05,589 कोरोना टेस्ट हुए हैं. देश में अब तक  कुल  12,48,36,819 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. 


पिछले 24 घंटे में नए मामले- 41,100
अब तक कुल मामले-88,14,579

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 42,156
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 82,05,728

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 447
अब तक हुई कुल मौत- 1,29,635

एक्टिव मामले- 4,79,216

वीडियो: कुछ हफ्तों में कोरोना केस में इजाफा, कई अभिवावक नहीं भेज रहे हैं बच्चों को स्कूल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com