विज्ञापन
This Article is From May 17, 2015

मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा ने कथित रूप से गला काट कर की खुदकुशी

मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा ने कथित रूप से गला काट कर की खुदकुशी
मुंबई: बॉलीवुड की एक अभिनेत्री अपने वर्सोवा स्थित किराए के मकान में मृत मिली। वर्सोवा थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि 40 साल की अभिनेत्री शिखा जोशी का शव कल उनके फ्लैट से मिला। उनके गले में चाकू मारे जाने के निशान थे और वह खून से लथपथ थी। वह एमएचएडीए के राजयोग सोसायटी में अपनी रूममेट के साथ रहती थी।

पहली नजर में पुलिस को यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, हालांकि वहां से कोई सुसायड नोट नहीं मिला है।

अधिकारी ने बताया, 'अभी तक कोई सुसायड नोट नहीं मिला है, लेकिन अभी तक यह आत्महत्या का मामला ही लग रहा है।'

पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री की रूममेट ने फ्लैट में पहुंचकर जब दरवाजा खटखटाया तो उस वक्त अंदर मौजूद जोशी ने उसे कुछ देर इंतजार करने को कहा। जोशी ने कहा कि वह कुछ देर में दरवाजा खोलती है। लेकिन जब कुछ देर बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो, अभिनेत्री की रूममेट ने उसे अपनी चाभी से खोला और जोशी को मृत अवस्था में पाया। जोशी के गले में तेजधार चाकू लगा हुआ था।

अभिनेत्री की रूममेट उसे तुरंत कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया, 'रात में पड़ोसियों ने पुलिस टीम को सूचना दी जिसके बाद हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच से हमें पता चला है कि वह अवसादग्रस्त थी।' अभिनेत्री की 19 वर्षीय बेटी दिल्ली में रहती है और उसे घटना की सूचना दे दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, शिखा जोशी, अभिनेत्री ने की खुदकुशी, Mumbai, Shikha Joshi, Actress Commit Suicide