विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2014

केजरीवाल बोले, पहले सात घंटों में हेल्पलाइन पर आई सात हजार काल्स, जल्द चार अंकों का नंबर

नई दिल्ली:

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी हेल्पलाइन नंबर पर पहले सात घंटों में चार हजार लोगों ने फोन किया। इस बात की सूचना मीडिया को देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कार्यालय में जरूरत को देखते हुए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत भी पड़ सकती है। केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही सरकार इस काम के लिए चार अंकों का एक नंबर जारी करेगी।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ही इस हेल्पालाइन को जारी किया था। यह हेल्पलाइन सुबह आठ बजे से शाम 10 बजे तक जारी रहेगी। आज दिन में तमाम कॉल्स को जांच कर 15 सदस्यों की एक टीम के पास भेजा गया। इस टीम ने इन लोगों के स्टिंग करने का रास्ता बताया है।

दिल्ली सरकार का कहना है कि यह स्टिंग के सबूत भ्रष्टाचार विरोधी यूनिटों को दे दिए जाएंगे और 24 घंटों के भीतर इस पर कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकार के सभी मंत्री सचिवालय के बाहर जनता दरबार लगाएंगे। यहां पर मंत्री सीधे जनता से उनकी समस्याओं के निवारण का प्रयास करेंगे। इस शनिवार को सभी मंत्री सुबह 9.30 बजे से 11.00 बजे तक मौजूद रहेंगे।

बाद में एक मंत्री प्रतिदिन जनता दरबार का हिस्सा बनेगा और जरूरत के हिसाब से संबंधित विभाग को लोगों की शिकायत पहुंचाएगा। केजरीवाल ने यह भी कहा कि अत्यंत आवश्यक मामलों के निपटारा मौके पर ही जरूरी कदम उठाकर करने के प्रयास किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Delhi Government, Delhi Chief Minister, हेल्पलाइन नंबर, Helpline Numbers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com