विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2020

लॉकडाउन के बीच कोलकाता से कंपनी के कंटेनर में 31 लोग पहुंचे हरियाणा

कोरोनावायरस के चलते देश भर में लागू लॉकडाउन के बावजूद 31 लोग एक कंटेनर में कोलकाता से हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर भिवानी पहुंच गए.

लॉकडाउन के बीच कोलकाता से कंपनी के कंटेनर में 31 लोग पहुंचे हरियाणा
हरियाणा पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
चंडीगढ़:

कोरोनावायरस के चलते देश भर में लागू लॉकडाउन के बावजूद 31 लोग एक कंटेनर में कोलकाता से हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर भिवानी पहुंच गए. यह हैरान कर देने वाला मामला भिवानी में तब सामने आया जब भिवानी-रोहतक मुख्य मार्ग पर एक नाके पर बुधवार सुबह कैंटर को जांच के लिए रोका गया. कैंटर के अंदर 31 लोग थे. इनमें तीन महिलाएं और चार छोटे बच्चे भी शामिल थे. फिलहाल सभी का मेडिकल करवाकर घरों में पृथक रखा जा रहा है.

मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और बताया कि कंटेनर चालक शुरु में जांच कराने में आनाकानी कर रहा था. उन्होंने बताया कि सभी लोगों की चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में जांच करायी गयी है. किसी में भी फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं. फिर भी सावधानी के तौर पर इन सभी को पृथक रखा जाएगा.
डीएसपी ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर चालक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

देश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में आए 386 नए मामले

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: