India Coronavirus Updates : भारत में सोमवार यानी 16 नवंबर को पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 30,548 नए मामले (Covid-19 new cases) सामने आए हैं, जो पिछले 4 महीनों के बाद 1 दिन में सबसे कम दर्ज होने वाले मामले हैं. इसके पहले 15 जुलाई को 29,429 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. 16 नवंबर की सुबह तक नए मामले दर्ज होने के साथ ही देश में कोविड-19 संक्रमण के अब तक कुल मामलों की संख्या 88,45,127 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 435 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 1,30,070 है. कोरोना की मृत्यु दर 1.47% चल रही है. (यहां देखें लाइव अपडेट्स)
अगर रिकवरी की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 43,851 मरीज़ ठीक हुए हैं. देश में कोरोना का रिकवरी रेट 93.26% चल रहा है. अब तक इस बीमारी से 82,49,579 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5.26% यानी 4,65,478 है.
देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 3.54% है. पिछले 24 घंटों में 8,61,706 टेस्ट हुए हैं. देश में अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या 12,56,98,525 हो गई है.
Video: दिल्ली में बढ़ेगी टेस्ट की संख्या, रोजाना किए जाएंगे 1 लाख टेस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं