यह ख़बर 16 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

गुवाहाटी : विषाक्त भोजन खाकर 300 लोग बीमार

खास बातें

  • गुवाहाटी के निकट खेतरी के एक स्कूल में सरस्वती पूजा का प्रसाद खाने के बाद बच्चों समेत कम से कम 300 लोग बीमार पड़ गए हैं।
गुवाहाटी:

गुवाहाटी के निकट खेतरी के एक स्कूल में सरस्वती पूजा का प्रसाद खाने के बाद बच्चों समेत कम से कम 300 लोग बीमार पड़ गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि 20 छात्रों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थानांतरित किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि खाद्य विषाक्तता के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।

छात्रों और उनके अभिभावकों ने शुक्रवार को खेतरी में दुरुंग हाई स्कूल में सरस्वती पूजा समारोह में हिस्सा लिया था। उन्हें प्रसाद के तौर पर खिचड़ी और कुछ अन्य चीजें दी गई थीं। उन्होंने बताया कि अब तक 100 से अधिक लोगों को खेतरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 53 अन्य का सोनापुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तकरीबन 20 गंभीर मामलों को इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित किया गया है।