हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सोमवार दोपहर एक घंटे के अंदर तीन बार भूकंप के झटके महसूस किये गये. चंबा की पुलिस अधीक्षक मोनिका भुटुंगुरु ने बताया कि तत्काल जान माल की क्षति की कोई सूचना नहीं है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट के बीच आया था, जिसका केंद्र हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर सीमा पर उत्तर-पूर्व में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था. उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता 2.7 और 5 के बीच थी.
भूकंप से बचने के लिए इस एक्ट्रेस ने बना रखा है बंकर, छिपा रखा है फैमिली की जरूरत का सामान
भूकंप का पहला झटका दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 5.0 थी. दूसरा झटका दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गयी और तीसरा झटका दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 2.7 थी.
पालघर में चार बार आया भूकंप, मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत; हिमाचल प्रदेश में भी महसूस किए गए झटके
रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे चंबा में 3.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था, जिसके बाद सुबह आठ बजकर चार मिनट पर हिमाचल प्रदेश-जम्मू कश्मीर की सीमा पर 4.9 तीव्रता का भूकंप आया. चंबा समेत राज्य के अधिकतर क्षेत्र उच्च भूकंपीय गतिविधि क्षेत्र में आते हैं.
Video: मुंबई के पास बार-बार भूकंप से दहशत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं