उत्तर कश्मीर के सोपोर शहर में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गएऔर दो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार आतंकियों ने सोपोर में नूरबाग इलाके में अहद बाब क्रॉसिंग पर सीआरपीएफ और पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर अचानक हमला बोला. इस अचानक फायरिंग में सीआरपीएफ जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और सीआरपीएफ के दो जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह हमला एक गश्ती वाहन पर हुआ है और उसका चालक भी गंभीर रूप से जख्मी है.
फायरिंग करके आतंकी भाग निकले हैं. हमले की खबर मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षाबल घटनास्थल की ओर तुरंत रवाना कर दिये गए. पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ और पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमला करने वाले आतंकियों को तलाश कर उनको मार गिराया जाएगा.
पिछले एक हफ्ते में अर्धसैनिक बलों पर कश्मीर में हुआ यह तीसरा हमला है. इसी चेकपोस्ट पर शुक्रवार को आतंकियों ने फायरिंग की थी जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं