मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,160 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,06,803 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,539 हो गई है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फिर कोरोना संक्रमित हुए, ट्वीट करके दी जानकारी
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में कोविड के 11,265 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटों में 493 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 7,84,999 लोग मात दे चुके हैं. संक्रमण की दर 3.9 प्रतिशत दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में मंगलवार को 1,82,982 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके का इंजेक्शन लगाया गया और अब तक कुल 10,61,53,353 इंजेक्शन लगाए गए हैं.
कोरोना के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली के प्राइवेट दफ्तरों में अब सिर्फ WFH
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं