प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज कराए गए धनशोधन संबंधी मामला- 2 जी घोटाले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, डीएमके सांसद कनिमोई और पार्टी सुप्रीमो एम करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल के साथ ही 16 अन्य आरोपियों के कल विशेष अदालत में पेश होने की उम्मीद है।
आरोपियों में 10 व्यक्ति और नौ कंपनियां हैं। इन्हें सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी के सामने पेश होना है, जिन्होंने 2 मई को मामले में उन सबके खिलाफ ईडी की ओर से दाखिल आरोप पत्र का संज्ञान लिया था।
अदालत ने सभी आरोपियों को समन भेजकर 26 मई को पेश होने को कहा है और कहा कि उनके खिलाफ रिकॉर्ड पर 'अभियोग के लिए पर्याप्त तथ्य' हैं।
ईडी ने 25 अप्रैल को धन शोधन मामले में 19 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। मामले में आरोपी के तौर पर राजा, कनिमोई और दयालु अम्माल के साथ ही ईडी ने स्वान टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड (एसटीपीएल) के प्रोमोटर्स शाहिद उस्मान बलवा और विनोद गोयनका का नाम लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं