प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बैंक फ्रॉड मामले में मेसर्स इंडियन टेक्नोमैक कंपनी लिमिटेड और इसके प्रमोटरों की 289.66 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अटैच की है. इसमें हिमाचल प्रदेश में कंपनी के प्रमोटर राकेश कुमार शर्मा की पोंटा साहिब जिले में स्थित कंपनी की भूमि, भवन, संयंत्र और मशीनरी शामिल हैं.
इसके अलावा प्रमोटर विनय कुमार शर्मा की दिल्ली के हौज़ खास, महरौली और हिमाचल प्रदेश में स्थित प्रॉपर्टी जिसमें कृषि जमीन और बंगला शामिल है, अटैच की गई है. ईडी ने हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी.
जांच में पता चला था कि मेसर्स इंडियन टेक्नोमैक कंपनी लिमिटेड ने बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले बैंकों के कंसोर्टियम बैंकों के संघ से 289.66 करोड़ का लोन लिया था जो बाद में भुगतान न होने पर में 1335 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. और अब NPA हो चुका है. इसी मामले में ये अटेचमेंट किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं