श्रीनगर:
जम्मू के बारामूला में भारत और पाकिस्तान की सीमा पर ट्रकों की आवाजाही को लेकर गतिरोध बन गया है। भारत की ओर से जा रहे 27 ट्रकों को पाकिस्तान ने अपनी सीमा में आने से रोक दिया है। वहीं पाकिस्तान के 47 ट्रकों रोका गया। यह गतिरोध उरी सेक्टर के सलामाबाद में पाकिस्तान से आ रहे एक ट्रक में ब्राउन शुगर मिलने के बाद पैदा हुआ।
ब्राउन शुगर से भरे इस ट्रक को भारत ने जब्त कर लिया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान से आ रहे 46 ट्रकों को वापस लौटने को कहा, लेकिन पाकिस्तान ने ब्राउन शुगर से भरे जब्त किए गए ट्रक को लिए बगैर वापस जाने से इनकार कर दिया है। फिलहाल दोनों देशों के बीच पैदा हुए इस गतिरोध को खत्म करने की कोशिश जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर, ब्राउन शुगर, जम्मू-कश्मीर पुलिस, पाकिस्तान ट्रक, Brown Sugar, J&K, Jammu And Kashmir Police, Narcotics, Pakistan, PoK Trucks