विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2020

श्रम मंत्रालय के 25 और अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 36: सूत्र

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में पूर्व में संक्रमित पाये गए 11 लोगों में एक संयुक्त सचिव, एक स्टेनो, एक प्रधान निजी सचिव, एक निजी सचिव, 6 एमटीए और एक चालक शामिल था.

श्रम मंत्रालय के 25 और अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 36: सूत्र
नई दिल्ली:

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के 25 अधिकारी इस सप्ताह कोविड-19 से संक्रमित पाये गए जिससे मंत्रालय में संक्रमित कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 36 हो गई. यह जानकारी एक सूत्र ने दी. सूत्र ने बताया कि अधिकारियों के कुछ पारिवारिक सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं. सूत्र ने बताया, ‘‘श्रम मंत्रालय में 25 अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं. इससे पहले मंत्रालय में 11 व्यक्ति संक्रमित पाये गए थे.'' छह संक्रमित व्यक्ति श्रम मंत्री संतोष गंगवार के निजी कर्मचारी हैं. मंत्रालय में अधिकारियों की कोविड-19 की जांच की जा रही है क्योंकि इसके दो कर्मचारी पिछले सप्ताह संक्रमित पाये गए थे. उसके बाद श्रम शक्ति भवन को दो दिन के लिए सैनेटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया था. मंत्रालय में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या रविवार तक बढ़कर 11 हो गई.

सूत्र ने यह भी कहा कि मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी इमारत को ठीक तरह से सैनेटाइज करने के लिए इमारत को फिर से सील
करने और इमारत में स्थित मंत्रालयों में कार्यरत कर्मचारियों को घर पर आइसोलेट करने पर विचार कर रहे हैं.

सूत्र ने कहा कि यद्यपि श्रम शक्ति भवन को चार और पांच जून को सील कर दिया गया था लेकिन ऊर्जा मंत्रालय ने अपने
कर्मचारियों को कुछ काम के लिए पांच जून को बुलाया था. इसलिए इमारत को आठ जून को नहीं खोलने का निर्णय किया गया.

यद्यपि श्रम मंत्रालय के कुछ अधिकारी आठ जून को भी कार्यालय आये थे. इमारत उसके बाद से अधिकारियों के लिए खुली रही. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में पूर्व में संक्रमित पाये गए 11 अधिकारियों में एक संयुक्त सचिव, एक स्टेनो, एक प्रधान निजी सचिव, एक निजी सचिव, छह मल्टी टास्क असिस्टेंट और एक चालक शामिल था.दो दिनों के लिए भवन को बंद करना कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का हिस्सा था. इसके तहत, यदि दो या अधिक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए जाते हैं, तो किसी भी मंत्रालय या विभाग के संपूर्ण भवन को सैनेटाइजेशन के लिए सील कर दिया जाता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट सेल लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
श्रम मंत्रालय के 25 और अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 36: सूत्र
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com