विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2020

COVID-19 से ठीक होने के मामले में लगातार हो रहा है सुधार, बीते दो हफ्ते में 13 से 25.19% पर पहुंचा रिकवरी रेट

देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच एक राहत वाली खबर सामने आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने गुरुवार को बताया कि कोरोनावायरस (Covid-19) से ठीक होने के मामले में लगातार सुधार हो रहा है.

COVID-19 से ठीक होने के मामले में लगातार हो रहा है सुधार, बीते दो हफ्ते में 13 से 25.19% पर पहुंचा रिकवरी रेट
कोरोनावायरस के रिकवरी रेट में हो रहा है सुधार.
नई दिल्ली:

देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच एक राहत वाली खबर सामने आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने गुरुवार को बताया कि कोरोनावायरस (Covid-19) से ठीक होने के मामले में लगातार सुधार हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अभी टोटल रिकवरी रेट 25.18 प्रतिशत है और इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यह पॉजिटिव साइन है. उन्होंने बताया कि दो हफ्ते पहले रिकवरी रेट 13 फीसदी था.

उन्होंने बताया कि अब तक 8324 मरीज कोरोनावायरस से ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33 हजार पार कर गया है और 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मामले अब 11 दिन में दोगुने हो रहे हैं जबकि लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन में हो रहे थे.

उन्होंने बताया कि भारत में कोविड-19 के मौजूदा मामलों की मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है, जिनमें 65 प्रतिशत पुरुष और 35 प्रतिशत महिलाएं हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 5 दिनों से हर दिन औसतन 49 हज़ार टेस्ट किया जा रहा है. कल 58, 686 टेस्ट हुआ है. इसके साथ-साथ राज्यों को लिखा है कि Non Covid मरीज़ के इलाज को भी ध्यान में रखा जाए.

इस बीच गृह मंत्रालय ने कुछ हद तक यह संकेत दिए हैं कि 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन कई जिलों, जहां कोरोना के मामले न के बराबर हैं, में इससे बचाव को देखते हुए ढील दी जाएगी. मंत्रालय ने बीती रात एक प्रेस रिलीज भी जारी की, जिसमें कहा गया है कि 3 मई तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की जरूरत है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com