कर्नाटक में कोरोनावायरस संक्रमण के 248 नये मामले आए सामने, 2700 के पार पहुंचा आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग ने अपनी बुलेटिन में कहा कि 29 मई शाम तक की स्थिति के अनुसार राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,781 है.

कर्नाटक में कोरोनावायरस संक्रमण के 248 नये मामले आए सामने, 2700 के पार पहुंचा आंकड़ा

बेंगलुरु:

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 248 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले शुक्रवार को
बढ़कर 2,781 हो गये. यह एक दिन में राज्य में संक्रमण के मामलों में अब तक सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 48 हो गई है. सामने आये नये मामलों में से 208 मामले उन लोगों के हैं जो महाराष्ट्र से लौटे थे.

इससे पहले एक दिन में सबसे बड़ी बढ़ोतरी 23 मई को सामने आयी जब 216 नये मामले सामने आये थे जब राज्य में पहली
बार एक दिन में 200 से अधिक मामले सामने आये थे. स्वास्थ्य विभाग ने अपनी बुलेटिन में कहा कि 29 मई शाम तक की स्थिति के अनुसार राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,781 है.

इसमें 48 मौतें और ठीक हुए और अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए 894 मरीज भी शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि वर्तमान में ऐसे मरीजों की संख्या 1837 है जिनका अभी इलाज चल रहा है. इनमें से 1822 मरीज विभिन्न अस्पतालों में पृथक हैं और उनकी हालत स्थिर है. 15 मरीज आईसीयू में हैं. बुलेटिन के अनुसार आज 60 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. चिक्कबल्लपुर की एक 50 वर्षीय महिला की कोविड-19 से मौत हो गई. एक सड़क दुर्घटना में उसे सिर में चोट आयी थी. उसे 28 मई को बेंगलुरु में एक निर्दिष्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह कोविड-19 से संक्रमित पायी गई और आज उसकी मौत हो गई.

कुल 2,64,489 नमूनों की जांच की गई है और इसमें से 12,411 की जांच शुक्रवार को की गई. बुलेटिन के अनुसार 2,58,130 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

पूरे देश की बात करें तो यहां कोरोनावायरस का संक्रमण काबू में आने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 1,65,799 हो गई है. 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 7466 नए मामले सामने आए हैं जबकि 175 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से अभी तक 4706 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 71 हजार 106 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. देश में पिछले एक हफ्ते से प्रतिदिन कोरोना वायरस के छह हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. यह पहली बार है कि मामलों की संख्या 7 हजार के आंकड़ों को पार कर गई है. वहीं बात करें रिकवरी रेट की तो आपको बता दें कि यह 42.88 फीसदी पर पहुंच चुका है.

जून से धार्मिक स्थल खोले जाएं : कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)