विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2014

ओडिशा में हुदहुद के बीच 245 शिशुओं का जन्म

भुवनेश्वर:

ओडिशा के जिन जिलों में चक्रवाती तूफान 'हुदहुद' ने रविवार को तबाही मचाई, उन्हीं जिलों में तूफान वाले दिन 245 शिशुओं ने जन्म लिया। शिशुओं का जन्म 12 अक्टूबर को राज्य के तूफान प्रभावित आठ दक्षिणी जिलों के विभिन्न अस्पतालों में हुआ।

राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक के.सी. दास ने बताया कि रविवार को राज्य के गजपति जिले में 29, कंधमाल में 25, कोरापुट में 44, मलकानगिरि में 15, नवरंगपुर में 52, रायगाड़ा में सात, कालाहांडी में 38 और गंजाम जिले में 35 शिशुओं का जन्म हुआ।

उन्होंने बताया कि विभाग ने जनरेटरों की मदद से अस्पतालों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की। बिजली की लाइनों पर पेड़ गिरने से इन जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित थी।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण ओडिशा में तूफान आने से एक दिन पहले 11 अक्टूबर को मां बनने वाली 397 महिलाएं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हुई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, हुदहुद, हुदहुद चक्रवात, Odisha, Hudhud, Hudhud In Odisha, Hudhud Cyclone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com