विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2014

हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के 24 विद्यार्थी ब्यास नदी में बहे, पांच शव बरामद

मंडी:

हैदराबाद के वीएनआर इंजीनियरिंग कॉलेज से हिमाचल घूमने आए 24 विद्यार्थी ब्यास नदी में बह गए हैं। मंडी से 40 किलोमीटर दूर थलोट में ये विद्यार्थी कैमरे से तस्वीरें ले रहे थे, तभी लारजी डैम के गेट खोले जाने से पानी अचानक बढ़ गया और 18 लड़के और छह लड़कियां पानी में बह गए। वहीं, बचे कई छात्रों ने आरोप लगाया कि हादसे के कई घंटों बाद सरकार की ओर से उन्हें मदद पहुंचाई गई।

इन्हें तलाश करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन रात में अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान रोक दिया गया था। सुबह छात्रों की तलाशी का काम फिर से शुरू किया गया है।

अब तक पांच विद्यार्थियों के शव मिले हैं। फिलहाल इस अभियान में नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स यानी एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर मौजूद हैं। लापता छात्र 46 इंजीनियरिंग छात्रों के ग्रुप का हिस्सा थे, जो हिमाचल घूमने आया था।

मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने इस हादसे पर दुख जताया है और वह घटनास्थल पर पहुंचीं।

लारजी डैम मैनेजमेंट के खिलाफ भी आपराधिक कार्रवाई के तौर पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इस बड़े हादसे के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। राज्य सरकार ने मंडी के डिविज़नल कमीश्नर की अगुवाई में जांच कमेटी गठित की।

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के 24 विद्यार्थी ब्यास नदी में बहे, पांच शव बरामद
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com