पश्चिम बंगाल (West Bengal) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 23,467 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की संख्या की तुलना में 1,312 अधिक हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 18,41,050 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन के अनुसार कोविड के चलते 26 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 19,985 हो गई. संक्रमण दर बुधवार को 30.86 प्रतिशत थी, जो बढ़कर 32.13 प्रतिशत हो गई.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 21,098 नए मामले आए, 19 मरीजों की मौत
बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 8,139 लोग संक्रमण से उबरे हैं और संक्रमण से उबरने की दर 92.51 प्रतिशत है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,31,553 है. पश्चिम बंगाल में बुधवार से 73,043 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 2,21,35,925 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 18,802 नये मामले, केरल-कर्नाटक में भी तेज उछाल
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगासागर जाने वाले तीर्थयात्रियों से कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील भी की थी. प्रशासन से कहा कि वे वार्षिक मेले में बहुत बड़ी संख्या में लोगों को ना भेजें. उन्होंने तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया कि वे दक्षिण 24 परगना में स्थित सागर द्वीप जाने वाले वाहनों में भीड़ ना बढायें, दोहरा मास्क लगाए, प्रशासन के साथ सहयोग करें और आवश्यक होने पर पुलिस की मदद लें.
पश्चिम बंगाल में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 24,287 मामले आए सामने
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं