
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:
वर्ष 2018 के लिए नयी दिल्ली को दुनिया में घूमने वाली 22वीं सबसे पसंदीदा जगह चुना गया है. एशिया में दिल्ली का स्थान आठवां है. यात्रा जानकारी देने वाली ऑनलाइन कंपनी ट्रिप एडवाइजर द्वारा जगहों (डेस्टिनेशेनों) के लिए बनायी जाने वाली ‘ट्रैवलर्स चॉइस रैंकिंग’ में दिल्ली को यह स्थान मिला है. इस सूची में दुनिया में शीर्ष स्थान पेरिस( फ्रांस) का रहा. उसके बाद लंदन(ब्रिटेन), रोम(इटली), बाली(इंडोनेशिया) और क्रीट(यूनान) का स्थान रहा. कंपनी ने यह सूची उसकी साइट पर किए जाने वाले सर्च के आंकड़ों, स्थानों और खाने की जगहों की समीक्षा और उनकी रेटिंग इत्यादि का आकलन करके बनायी है.
इसे पूरे एक साल की अवधि में जुटाए गए आंकड़ों के विश्लेषण से तैयार किया गया है. इस सूची में दुनियाभर की 402 में से 42 शहरों को चुना गया है. एशिया की सूची में आठवे स्थान पर नयी दिल्ली, नौंवे पर गोवा और 16 वें पर जयपुर है. जबकि एशिया में पहले स्थान पर बाली रहा है.
VIDEO : मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने पर जश्न, इंडिया गेट पर होगा शानदार जलसा
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इसे पूरे एक साल की अवधि में जुटाए गए आंकड़ों के विश्लेषण से तैयार किया गया है. इस सूची में दुनियाभर की 402 में से 42 शहरों को चुना गया है. एशिया की सूची में आठवे स्थान पर नयी दिल्ली, नौंवे पर गोवा और 16 वें पर जयपुर है. जबकि एशिया में पहले स्थान पर बाली रहा है.
VIDEO : मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने पर जश्न, इंडिया गेट पर होगा शानदार जलसा
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं