
मोदी सरकार के बीते चार वर्षों के कार्यकाल में वरिष्ठ नेताओं द्वारा भड़काऊ भाषणों की संख्या में करीब 500 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मध्य प्रदेश में बारात लेकर जा रहा ट्रक नदी मे गिरा गया जिसमें 21 की मौत हो गई. अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला बारबरा बुश का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली में कार चलाते वक्त महिला के सामने अश्लील हरकतें करने वाला कैब चालक गिरफ्तार हो गया. वहीं, सूत्रों की मानें तो जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती सरकार से BJP के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा दे दिया है.
1. मोदी सरकार के कार्यकाल में VIP नेताओं के हेट स्पीच में करीब 500% का इजाफा

मोदी सरकार के बीते चार वर्षों के कार्यकाल में वरिष्ठ नेताओं द्वारा भड़काऊ भाषणों की संख्या में करीब 500 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एनडीटीवी द्वारा ऐसे आंकड़ों की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. एनडीटीवी की पड़ताल में पता चला है कि ऐसा कोई दिन या सप्ताह नहीं बीता है जब किसी वरिष्ठ नेता ने भड़काऊ भाषण नहीं दिया हो.
2. मध्य प्रदेश में बारात लेकर जा रहा ट्रक नदी मे गिरा, 21 की मौत, 30 लोग घायल

मध्यप्रदेश में बारात ले जा रहा ट्रक के पलटने से 21 बारातियों की मौत की हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोट आई है. घटना सीधी जिले के अमिलिया व बहरी थाने के बीच जोगदहा पुल के पास मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
3. अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला बारबरा बुश का 92 साल की उम्र में निधन

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला बारबरा बुश का मंगलवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. बारबरा बुश इकलौती ऐसी अमेरिकी महिला थीं, जिन्होंने अपने जीवन में अपने पति और बेटे दोनों को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में देखा. उनके निधन की खबर बुश परिवार ने मीडिया को दी. बारबरा बुश अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश की पत्नी और 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की मां थी.
4. दिल्ली: कार चलाते वक्त महिला के सामने अश्लील हरकतें करने वाला कैब चालक गिरफ्तार

दिल्ली में महिला यात्री के सामने अश्लील हरकत करने उबर के कैब ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक महिला यात्री ने आरोप ड्राइवर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. यह घटना 15 अप्रैल की है, जब कैब ड्राइवर ने महिला यात्री के सामने ही अश्लील हरकत किया. हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
5. जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती सरकार से BJP के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा : सूत्र

जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती सरकार में शामिल बीजेपी के सभी मंत्रियों ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अब वहां नए सिरे से विभागों का बटवारा होगा. सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि मंत्रिमंडल में कुछ नए मंत्री भी बनाए जाएंगे. हाल ही में सरकार में शामिल बीजेपी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था.
VIDEO: Top News@ 8AM: पश्चिम बंगाल में तेज हवा-बारिश का कहर, 10 की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं