विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2015

ब्रिटेन में साझा अभ्यास के लिये गए भारतीय सेना के जवान दुर्घटना में घायल

ब्रिटेन में साझा अभ्यास के लिये गए भारतीय सेना के जवान दुर्घटना में घायल
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: सैनिक अभ्यास 'अजेय वॉरियर' के लिये ब्रिटेन गये भारतीय थल सेना के जवान हादसे में घायल हो गए हैं। ये हादसा ब्रिटेन के सेल्सबरी शहर के पास हुआ।

इस हादसे में एक अफसर और एक हवलदार के पैर की हड्डी टूट गई है और कुछ जवानों को मामूली चोट आई है। ये हादसा तब हुआ जब सेना के जवान ब्रिटिश फोर्स की गाड़ी में अभ्यास के बाद लौट रहे थे और उनकी गाड़ी आपस में टकरा गई।

हादसे के तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल सैनिकों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया। इस गाड़ी में सेना के 21 जवान और अफसर तैनात थे। दो को ज्यादा चोट आई और बाकियों को मामूली चोट के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हादसे में घायल हुए जवान सेना के कुमांऊ रेजीमेंट के हैं।

भारत और ब्रिटेन के बीच साझा युद्ध अभ्‍यास 13 जून से शुरू हुआ है और ये 28 जून तक चलेगा। इस सलाना अभ्यास का मकसद है आतंकवाद के खिलाफ रणनीतिक स्तर पर ऑपरेशन चलाना। अभ्यास शुरू होने से पहले सेना प्रमुख जब ब्रिटेन गये थे तब वहां पर उन्होंने दोनों देशों के सैनिकों से मुलाकात की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com