उग्र भीड़ ने अलग-अलग जगहों पर 7 लोगों को पीट-पीट कर मार डाला था (फाइल फोटो)
रांची:
झारखंड में पिछले सप्ताह बच्चा चोर होने के संदेह में सात लोगों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य के गृह सचिव एसकेजी रहाते ने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर और जमशेदपुर के नगाडीह में हुई इन दोनों घटनाओं की जांच का आदेश दिया गया है.
नगाडीह में इस महीने की 18 तारीख को तीन लोगों की पीट-पीटकर हुई हत्या और उसके बाद 20 मई को हुई हिंसा के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं सरायकेला-खरसावां में हुई घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
गृह सचिव ने बताया कि सोशल मीडिया वेबसाइट की निगरानी की जा रही है और एक व्हाट्सऐप समूह के एडमिन से पूछताछ की गई है. वहीं इस मामले में फेसबुक पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि पिछले सप्ताह बच्चे चुराने वाला गैंग होने की अफवाह के चलते झारखंड में भीड़ ने सात लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. भीड़ के गुस्से का आलम यह था कि पिटते हुए लोगों को बचाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया और पुलिस वाले कम तादाद में होने की वजह से भीड़ के सामने लाचार दिखाई दिए.
पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन व्यक्तियों - विकास कुमार वर्मा, गौतम कुमार वर्मा तथा गणगेश गुप्ता को घसीटकर घर से बाहर निकाला गया और इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उनकी मौत हो गई. इस दौरान एक महिला पर भी बहुत बेरहमी से हमला किया गया, क्योंकि गांव वालों का आरोप था कि ये लोग बच्चों की चोरी किया करते थे.
(इनपुट भाषा से भी)
झारखंड में पिछले सप्ताह बच्चा चोर होने के संदेह में सात लोगों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य के गृह सचिव एसकेजी रहाते ने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर और जमशेदपुर के नगाडीह में हुई इन दोनों घटनाओं की जांच का आदेश दिया गया है.
नगाडीह में इस महीने की 18 तारीख को तीन लोगों की पीट-पीटकर हुई हत्या और उसके बाद 20 मई को हुई हिंसा के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं सरायकेला-खरसावां में हुई घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
गृह सचिव ने बताया कि सोशल मीडिया वेबसाइट की निगरानी की जा रही है और एक व्हाट्सऐप समूह के एडमिन से पूछताछ की गई है. वहीं इस मामले में फेसबुक पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि पिछले सप्ताह बच्चे चुराने वाला गैंग होने की अफवाह के चलते झारखंड में भीड़ ने सात लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. भीड़ के गुस्से का आलम यह था कि पिटते हुए लोगों को बचाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया और पुलिस वाले कम तादाद में होने की वजह से भीड़ के सामने लाचार दिखाई दिए.
पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन व्यक्तियों - विकास कुमार वर्मा, गौतम कुमार वर्मा तथा गणगेश गुप्ता को घसीटकर घर से बाहर निकाला गया और इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उनकी मौत हो गई. इस दौरान एक महिला पर भी बहुत बेरहमी से हमला किया गया, क्योंकि गांव वालों का आरोप था कि ये लोग बच्चों की चोरी किया करते थे.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं