Coronavirus in India: भारत में एक दिन में Covid-19 के 20,549 नए मामले आने के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10244852 हो गए हैं. इसके साथ ही अब तक 98,34,141 लोगों के ठीक होने से राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.99 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से 286 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,48,439 हो गई है. देश में कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,62,272 है, जो कुल मामलों का 2.56 प्रतिशत है.
Read Also: सरकार ने कहा- कोविड के नए स्वरूप पर टीके के कारगर न होने के कोई साक्ष्य नहीं
मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 98,34,141 लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे संक्रमण से उबरने की दर 95.99 प्रतिशत हो गई है, जबकि कोविड-19 मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है.आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार नौवें दिन तीन लाख से कम रही। देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,62,272 है, जो कुल संक्रमितों का 2.56 प्रतिशत है.
Read Also: ब्रिटेन से लौटकर ट्रेन से आंध्र प्रदेश पहुंची महिला में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आईसीएमआर) के मुताबिक 29 दिसंबर तक 17,09,22,030 नमूनों की जांच की चुकी है. इनमें से 11,20,281 जांच मंगलवार को की गई.
Video: क्या हमारी टेस्टिंग कोरोना के नए स्ट्रेन को पकड़ने के काबिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं