विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2016

मध्य प्रदेश : मंदसौर में गौमांस ले जाने के आरोप में दो मुस्लिम महिलाओं की सरेआम पिटाई

मध्य प्रदेश : मंदसौर में गौमांस ले जाने के आरोप में दो मुस्लिम महिलाओं की सरेआम पिटाई
मंदसौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दो महिलाओं से मारपीट का मामला सामने आया
मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दो मुस्लिम महिलाओं से मारपीट का मामला सामने आया है। एक हिन्दूवादी संगठन पर मारपीट का आरोप लगा है। संगठन ने उन पर गाय के मांस की तस्करी का आरोप लगाया था लेकिन जांच में गाय नहीं उनके पास से मिला मांस भैंसे का बताया जा रहा है। इस मामले की गूंज राज्यसभा में भी देखी जा रही है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मामले को उठाया है।

हालांकि महिलाओं को अरेस्ट कर लिया गया था लेकिन आरोप है कि हिन्दूवादी संगठन ने इनसे गालीगलौज करना शुरू कर दिया और इन्हें मारना शुरू कर दिया। चश्मदीद द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों का एक समूह महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहा है और नारे लगा रहा था। कुछ लोगों ने महिलाओं को थप्पड़ भी मारे। कुछ पुलिसवाले इस समूह को दूर होने के लिए भी कहते नजर आए। यह सब तब तक घटित होता रहा जब तक पुलिस उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर नहीं आ गई।

पुलिस का कहना है कि उनके पास से 30 किलो मीट मिला है। स्थानीय डॉक्टरों ने पाया कि यह भैंसे का मीट है। पुलिस ने उन्हें भैंसे के मीट की तस्करी के आरोप में कोर्ट में पेश किया जहां इन महिलाओं को जमानत मिल गई और इनके साथ मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक तौर पर इन महिलाओं के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने वाले औरतों और आदमियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, महिलाओं से मारपीट, मंदसौर, Mandsaur, Madhya Pradesh, गौमांस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com