कोविड-19 संक्रमण से राज्य में पिछले 24 घंटे में 26 और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 7051 हो गई. यह जानकारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई.
रविवार को जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1989 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,83,832 हो गई. वहीं इसी अवधि में 2390 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई.
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक अब तक 4,53,458 मरीज उपचार से ठीक हो चुके हैं और राज्य में मौजूदा समय में उपचाराधीन मामले 23,323 है. अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों के नमूने लेकर जांच की जा चुकी है जबकि पिछले 24 घंटे में जांच के लिए डेढ़ लाख से अधिक नमूने लिए गये हैं.
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 253 नये मामले लखनऊ में, 173 गौतमबुद्धनगर, 154 गाजियाबाद में और मेरठ में 121 नये मामले सामने आये.
राज्य में कोविड-19 से हुई 26 मौतों में से सबसे अधिक आठ मौतें लखनऊ में हुईं. इसके बाद बुलंदशहर और रायबरेली में दो-दो मौतें हुई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं