विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2014

1984 का दंगा देश की एकता पर प्रहार : पीएम नरेंद्र मोदी

1984 का दंगा देश की एकता पर प्रहार : पीएम नरेंद्र मोदी
सोनिया और राहुल ने 'शक्ति स्थल' पहुंचकर स्वर्गीय इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 1984 के सिख विरोधी दंगे को देश की एकता पर प्रहार करार देते हुए इस पर दुख जताया।

देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 139वीं जयंती पर विजय चौक पर आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में मोदी ने कहा, हमारे अपने लोग मारे गए, हमला किसी खास समुदाय पर नहीं किया गया था, बल्कि यह पूरे राष्ट्र पर था। यह देश की छाती में छुरा घोंपने जैसा था।

पटेली की जयंती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है। मोदी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की एकता के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले व्यक्ति के जन्मदिन पर ही 30 साल पहले एक दुखद घटना हुई, जिसने देश को हिलाकर रख दिया।

गौरतलब है कि 31 अक्टूबर, 1984 को देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अपने ही सुरक्षाकर्मी द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद भड़के सिख विरोधी दंगे में 3,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
1984 सिख विरोधी, इंदिरा गांधी, पीएम मोदी, रन फॉर यूनिटी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, 1984 Riots, Indira Gandhi, PM Modi, Run For Unity, Sardar Patel, Sardar Vallabhbhai Patel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com