विज्ञापन
This Article is From May 14, 2012

मां के साथ दुष्कर्म मामले में गवाह पुत्र की जलाकर हत्या

मां के साथ दुष्कर्म मामले में गवाह पुत्र की जलाकर हत्या
नवादा: बिहार के नवादा जिले के नरहट थाना अन्तर्गत गढोविघा गांव में वर्ष 2006 में एक मां के साथ हुए दुष्कर्म के एक मामले में गवाह उसके पुत्र चिंटू कुमार की रविवार को जलाकर हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2006 में एक महिला के साथ दबंगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और इस मामले में चिंटू कुमार को आगामी 15 मई को अपर जिला न्यायाधीश प्रथम राजेश कुमार श्रीवास्तव की अदालत गवाही देनी थी।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में चिंटू कुमार पर गवाही नहीं दिये जाने के लिये आरोपियों द्वारा दवाब डाला जा रहा था जिससे इनकार करने पर चिंटू को दबंगों ने उसी के घर में बंद कर आग लगा दिया।

सूत्रों ने बताया कि गंभीर स्थिति में चिंटू को जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया। चिंटू के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bihar Crime, Teen Burnt Alive, Witness Burnt Alive, बिहार में अपराध, दुष्कर्म के गवाह की हत्या, गवाह को जिंदा जलाया