यह ख़बर 05 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

युवा इंजीनियर की हत्या : गृहमंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के पुणे में युवा आईटी इंजीनियर की हत्या पर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार को 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है। हत्या का आरोप हिन्दू संगठन के लोगों पर है। पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं पुलिस का कहना है कि 24 साल के मोहसिन सादिक शेख पर हुआ हमला फेसबुक पर उसकी एक पोस्ट की प्रतिक्रिया के तौर पर था, जिसमें शिवाजी और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की आपत्तिजनक तस्वीरें लगाई गई थीं।

पुलिस ने कहा कि सोलापुर के रहने वाले और फिलहाल हाडपसर में रह रहे मोहसिन सादिक शेख की हत्या सोमवार की रात को हुई,  जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया। एक हिन्दूवादी संगठन से संदिग्ध रूप से जुड़े लोगों ने इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लाठी डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

माना जा रहा है कि इस हमले का कारण शिवाजी और शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बाल ठाकरे की कथित आपत्तिजनक तस्वीरें फेसबुक पर डालना है। इस वजह से रविवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था। पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।