नई दिल्ली:
दिल्ली के बहुचर्चित 16 दिसंबर को चलती बस में हुए गैंगरेप के मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड गुरुवार को अपना फैसला सुना सकता है। इस मामले में एक किशोर को भी आरोपी बनाया गया था जिसका मामला जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा था।
मार्च में चाजर्शीट के बाद इस आरोपी के खिलाफ मामला शुरू हो गया था और पांच दिन पहले ही बोर्ड ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।
पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि अन्य पांच आरोपियों के अलावा इस किशोर ने न केवल लड़की से बलात्कार किया बल्कि उसके साथ सबसे ज्यादा हैवानियत की, जबकि किशोर ने बोर्ड के सामने पुलिस पर फंसाने के आरोप लगाए।
पुलिस की ओर से इस मामले में छह गवाह भी पेश किए गए जिसमें लड़की का दोस्त भी शामिल है, हालांकि अब ये आरोपी व्यस्क हो चुका है।
मार्च में चाजर्शीट के बाद इस आरोपी के खिलाफ मामला शुरू हो गया था और पांच दिन पहले ही बोर्ड ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।
पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि अन्य पांच आरोपियों के अलावा इस किशोर ने न केवल लड़की से बलात्कार किया बल्कि उसके साथ सबसे ज्यादा हैवानियत की, जबकि किशोर ने बोर्ड के सामने पुलिस पर फंसाने के आरोप लगाए।
पुलिस की ओर से इस मामले में छह गवाह भी पेश किए गए जिसमें लड़की का दोस्त भी शामिल है, हालांकि अब ये आरोपी व्यस्क हो चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं