विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2013

दिल्ली में पतंग उड़ाने को लेकर हुई कहासुनी पर 15 साल के छात्र की हत्या

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में आपसी झगड़े में कुछ लड़कों ने 15-वर्षीय एक अन्य लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक 11वीं कक्षा का छात्र था और आरोपी लड़के उसके पड़ोस के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में आपसी झगड़े में कुछ लड़कों ने 15-वर्षीय एक अन्य लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक 11वीं कक्षा का छात्र था और आरोपी लड़के उसके पड़ोस के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पड़ोसियों के मुताबिक 15 अगस्त के दिन मृतक युवक का आरोपी लड़कों के साथ पतंग उड़ाने को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद शनिवार को इन लड़कों ने राजन नाम के इस छात्र को दबोच लिया और उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी।

आरोपी वारदात के बाद से ही फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पिछले कुछ दिनों में पूर्वी दिल्ली में यह इस तरह का दूसरा मामला है। इससे पहले पांडव नगर में भी एक लड़के की इसी तरह से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में छात्र की हत्या, हर्ष विहार हत्या, पतंग उड़ाने पर हत्या, Delhi Student Murdered, Harsh Vihar Murder