विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2013

मुजफ्फरनगर में 15-वर्षीय लड़की की कथित रेप के बाद हत्या

मुजफ्फरनगर में 15-वर्षीय लड़की की कथित रेप के बाद हत्या
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में 15-वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में 55-वर्षीय एक शख्स को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार को उस समय हुई, जब कक्षा आठ में पढ़ने वाली पीड़ित आरोपी के घर काम के लिए गई थी और लौट कर नहीं आई। बाद में उसका शव आरोपी के घर से बरामद किया गया।

उत्तेजित ग्रामीणों ने बिनौली थाना के बाहर प्रदर्शन किया और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप तक नाबालिग का शव पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर रेप, यूपी में बलात्कार, रेप हत्या, नाबालिग से रेप, Muzaffarnagar Rape, Rape In Uttar Pradesh, Minor Rape