विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2020

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 15,591 नये मामले सामने आये, 424 और मरीजों की मौत

विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर 78.91 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.65 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 15,591 नये मामले सामने आये, 424 और मरीजों की मौत
मुंबई:

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 15,591 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,16,513 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने कहा कि 424 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 37,480 हो गई. विभाग ने कहा कि वहीं 13,294 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11,17,720 हो गई.

विभाग ने कहा कि राज्य में अभी उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,60,876 है जबकि अभी तक 69,60,203 व्यक्तियों की जांच की गई है. विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर 78.91 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.65 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें- भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 81,484 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 1,095 की मौत

वर्तमान समय में 21,94,347 व्यक्ति घर पर पृथकवास में हैं और 29,051 संस्थागत पृथकवास में हैं. विभाग ने कहा कि राज्य में सामने आये 15,591 नये मामलों में से 2,440 मुंबई में सामने आये जिससे राज्य की राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,10,060 हो गई. वहीं 42 और मरीजों की मौत होने से शहर में मृतक संख्या बढ़कर 9,014 हो गई.

नासिक शहर में शुक्रवार को 692 नए मामले सामने आये, वहीं अहमदनगर शहर में 210 मामले, जलगांव शहर में 173, पुणे शहर में 1,043, पिंपरी चिंचवड़ में 599, सांगली शहर में 139, औरंगाबाद शहर में 278, अमरावती शहर में 129, नागपुर शहर में 646 नए मामले और चंद्रपुर शहर में 154 नये मामले सामने आये.
 

हेमंत देशमुख ने कहा- वैक्सीन के ट्रायल पर मीडिया में अभी अधिक कुछ नहीं कह सकता हूं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: