विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

झारखंड : मानव रहित क्रॉसिंग पर ट्रेन की कार से टक्कर, 5 बच्चों सहित 13 की मौत

झारखंड : मानव रहित क्रॉसिंग पर ट्रेन की कार से टक्कर, 5 बच्चों सहित 13 की मौत
रांची: झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 50 किलोमीटर दूर रामगढ़ जिले के पतरातू थानाक्षेत्र में भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार रात एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार पांच बच्चों समेत तेरह लोगों की मौत हो गई।

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक एम. तमिलवनन ने बताया कि पतरातू थाना क्षेत्र में भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के निकट एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर यह दर्दनाक हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, रांची, रामगढ़, भुरकुंडा रेलवे स्टेशन, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन, मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग, Train Rams Into Car, Jharkhand, Unmanned Crossing, Ranchi