
Thunderstorm: आंधी- तूफान ने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में काफी तबाही मचाई है.40 लोगों की मौत हो गई है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिहार-झारखंड में तूफान ने मचाई तबाही
अकेले झारखंड में 12 लोगों की मौत
बिहार में काफी लोगों के चपेट में आने की संभावना
यह भी पढ़ें : जब आंधी-तूफान के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका हो, तो इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल
झारखंड में 12 और बिहार में 19 लोगों की मौत
झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि 28 लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो गए हैं.अलग-अलग अस्पतालों में इनका इलाज चल रहा है. बिहार के भी कई इलाकों में तूफान ने तांडव मचाया है.यहां अलग-अलग इलाकों में तूफान और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 19 लोगों की जान चली गई. जबकि 12 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तूफान की वजह से जान गंवाने वाले लोगों को सहायता राशि की घोषणा की है.मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.यह प्रक्रिया आज ही पूरी करने की तैयारी है.आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत से अबतक उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में तूफान ने काफी तबाही मचाई है. तूफान की चपेट में आने से 100 से ज्यादा जानें गई हैं.वही बड़े पैमाने पर संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. खासकर उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है.
12 people dead, 28 injured due to thunderstorm in different parts of Jharkhand. More details awaited pic.twitter.com/3a6OllNKRP
— ANI (@ANI) May 29, 2018
मौसम विभाग ने आज भी अगले तीन घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश की आशंका जताई है.इसमें हरदोई, सीतापुर, फरुखाबाद आदि जिले शामिल हैं. दूसरी तरफ, इन दिनों उत्तर भारत सख़्त गर्मी से जूझ रहा है.पश्चिम राजस्थान में गर्मी की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गर्मी से हाल बुरा है.उत्तर प्रदेश ही नहीं हिमाचल प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में गर्मी की लहर पहुंचने का अंदेशा है जहां बिलासपुर में पारा 40 डिग्री से ऊपर है जबकि उना दिल्ली जितना गर्म है. वहीं केरल में तेज़ बारिश हो रही है और मॉनसून भी आने वाला है.
यह भी पढ़ें : ओमान में तूफान : 3 भारतीयों सहित 11 लोगों की मौत, 170 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं
VIDEO:यूपी में महीने भर में आए तीसरे तूफ़ान से तबाही
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं