यह ख़बर 18 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

छत्तीसगढ़ : डॉक्टरों की लापरवाही ने 15 मरीजों की जिंदगी में किया अंधेरा

खास बातें

  • छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बागबहरा में आंखों में रोशनी की चाहत लिए मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गए 15 मरीजों की जिंदगी में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से अंधेरा फैल गया है।
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बागबहरा में आंखों में रोशनी की चाहत लिए मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गए 15 मरीजों की जिंदगी में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से अंधेरा फैल गया है।
 
नेत्र शिविर में पहुंचे लोगों की जल्दबाजी में हुई जांच के बाद उनका ऑपरेशन कर दिया गया। इससे मरीजों की आंखों में संक्रमण फैल गया, जिसकी वजह से बाद में नौ मरीजों की एक−एक आंख तक निकालनी पड़ गई। सभी प्रभावित मरीजों को अब रायपुर के एमजीएम नेत्र चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com